छतरपुर । जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी के झिझन गांव में बीती रात चाट समोसे के पैसे न देने के विवाद में लाठी डंडों से मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झिझन निवासी घंसू कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र आशाराम कुशवाहा गांव में ही हाथ ठेला पर चाट बेचता है |
तभी शाम के समय परिवार का ही रामकिशन कुशवाहा समोसे खाने आया और पैसे मांगने पर दोनों में वाद विवाद कर मारपीट हो गई कुछ देर बाद आशाराम कुशवाहा अपने घर चला गया और बीती रात साढ़े 8 बजे के लगभग आशाराम शौच के लिए घर से बाहर निकला तभी घात लगाए बैठे रामकिशन कुशवाहा ने अपने तीन पुत्रो के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर लहू लुहान कर भाग निकले आशाराम की चीख पुकार सुन परिजन बाहर निकले और देखा कि खून से लथपथ हालात में आशाराम तड़प रहा है |
परिजन आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देख झांसी रेफर किया गया लेकिन आशाराम की झांसी ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया तो वही एसएफएल की टीम द्वारा जांच की जा रही है और पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हबाले कर दिया और आरोपी रामकिशन कुशवाहा,रामचरन, कटुवा,हरप्रसाद कुशवाहा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए पूछताछ जारी ।
वही दूसरी तरफ टीकमगढ़ जिले की देहात थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई में 9-8- 2020 को दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद चले लाठी और डंडे जिससे दोनों पक्षों के लोग हुये घायल पहले पक्ष का कहना है कि हम लोगों ने तीन साल पहले जमीन खरीदी थी तो हमने उनसे बोला कि तुम यहीं बैठो हम लोग अपने दीवार बना रहे हैं तो खाना खाने चले तब तक वे लोग यहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे तो हम लोगों ने गाली देने से मना किया ऐसे में ज्यादा ही विवाद होने लगा इनका कहना हम लोगों का पहले से ही विवाद |
होता रहता था लेकिन अबकी बार या झगड़ा इतना हो गया की लाठी और डंडे चल गए जिसमें हमारे पक्ष में दो लोग घायल हैं जिला अस्पताल में भर्ती है दूसरा पक्ष का कहना है की हम लोगों की कई पीढ़ियों से जमीन को लेकर के विवाद होता रहता था क्योंकि इन लोगों ने हम लोगों की सारी जमीन हड़प ली है और हमारे पिताजी खत्म हो गए हैं तो हम लोग अपने पिताजी का हक मांगते हैं तो यह लोग गाली गलौज और मारपीट करने लगते हैं और अब की बार हम वहां पर रोकने गए थे कि हमारे में आप लोग दीवार ना बनाएं तो उन लोगों ने अकेला पाकर हमारे ऊपर कुल्हाड़ी से और डंडों से हमला कर दिया इस मामले में टीकमगढ़ की देहात थाना प्रभारी नासिर फारूकी का कहना है कि मवई गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है उसमें दोनों ही पक्षो के खिलाफ एक पक्ष तुलसाअहिरवार दूसरे पक्ष गोविंद अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों ही पक्षों में सामान्य चोटें आई हैं जो रिपोर्ट में आएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी