जिला महोबा ब्लॉक पनवाड़ी गांव काशीपुरा थाना महोबकंठ तहसील कुलपहाड़ जहां के लोगों का आरोप है की 2हजार 3 में जो शिक्षामित्र भर्ती हुई थी वह गलत तरीके से हुई थी इस बात को लेकर हमने जन सूचना के तहत रिकॉर्ड मांगे पर रिकॉर्ड तो अभी तक नहीं मिला महेंद्र सिंह तोमर 17 और 18 से जन सूचना के तहत मांग कर रहे हैं लेकिन बीएसए से सांठगांठ बनाकर नहीं देते हम लोगों को सूचना यह कहना है महेंद्र सिंह तोमर को अब यहां से दूसरे लोगों को कहना है रमेश चंद्र वर्मा का कहना है कि हम लोग भ्रष्टाचार बाँदा: विकास कार्य को लेकर भ्रष्टाचार, सभासदों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापनके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं 2000 3 ,4 से शिक्षामित्र की सीट निकली थी हर जनसेट में लेकिन हर जनसेट को समाप्त करके सम्मान सीट में ही के लोग चयन हुए हैं इसके विरुद्ध हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं पर फिर भी हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं है जो महोबा बीएसओ हैं वह सब ले देकर बैठ जाते हैं कहते हैं कि हमने तभी से लगे हुए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है वैसे तो मोदी जी का सपना है कि सबका साथ सबका विकास भ्रष्टाचार मिटाएं अरे हमने तो सारे अधिकारियों के पास हो आए हैं लेकिन सारे के सारे अधिकारी भ्रष्टाचार में ही उतारू हैं क्योंकि हम लोग जब से लगे हैं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है महोबा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जो हमारा काम था वह हमने किया है और अगर वह हटवाने की मांग कर रहे हैं तो कोर्ट में जा सकते हैं