जिला प्रयागराज, ब्लाक शंकरगढ़,गांव नीबी पठान बस्ती में बीस-बीस साल से रहने वाले लोगों के लिए न तो सड़क, न ही नाली, न बिजली और पानी की सुविधा है | बस्ती में लोगों के इस्तेमाल के लिए शौचालय भी नहीं बनाये गए हैं | लोग गर्मी में पानी के लिए दर-दर भटकते रहते हैं | सड़क न होने के कारण डिलेवरी के लिए महिलाओं को टूटी, पानी से भरी सड़क के रास्ते, अपनी जान को जोखिम में दाल कर जाना पड़ता है | लोगों का कहना है यदि सड़क बनी होती तो यहां तक ऐम्बुलेंस आ जाती | इसी तरह बिजली न होने से लोग ज़मीन पर सोते हैं, जिस से सांप, बिच्छू का ख़तरा बना रहता है | प्रधान शीला का कहना है कि ग्रामपंचायत नीबी पठान बस्ती बड़ी है, लगभग पांच हजार की आबादी है | बजट कार्ययोजना में मुद्दा डाला जा चुका है | बजट की प्राप्ति होते ही विकास का काम शुरू कराया जायेगा |
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’