खबर लहरिया जवानी दीवानी वाराणसी: सवारियों को लेकर रोडवेज बसों ने किया हंगामा

वाराणसी: सवारियों को लेकर रोडवेज बसों ने किया हंगामा

वाराणसी केंट रोडवेज बस स्टैंड पर प्राइवेट और रोडवेज बस स्टैंड के लोगों से हुआ हंगामा और काफी मारपीट जिसके कारण कि लोग काशी दुरुस्त किए थे उनका कहना था कि जब के गवर्नमेंट द्वारा लिखित आदेश है कि बस स्टैंड के पास से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर प्राइवेट बसों का स्टैंड है चौकाघाट कलेक्ट्री सा रहता रामपुर के पास लेकिन यह लोग हमेशा की तरह आज भी यहां पर सवारियां स्टैंड के पास लग रहे थे

जिसको मना करने के बावजूद लोग घेर कर मारपीट करने लगे जिसकी सूचना मौके पर पुलिस को दी गई और अध्यक्ष भी वहां पर मौजूद थे जिसको वहां पर भीड़ को हटाए और किसी तरह मामला शांत हुआ मौके पर सीओ कैंट भी पहुंची थी

जिसकी कि पूरे मामले की बातचीत और लोगों का गुस्सा शांत करवाया वहां पर प्राइवेट तुरंत तुरंत हटाया गया जिससे कि लोग कह रहे थे कि आज तो है लेकिन 1 हफ्ते के बाद वो फिर भूल जाएंगे फिर हिला के हिला देंगे जिससे कि हमेशा से ही झगड़ा बना हुआ है और प्रशासन मौन होती है लोगों का यह भी आरोप है कि यह लोग पुलिस चौकी पर वसूली करते हैं

इसे किस तरह से सुनवाई नहीं करते जिसमें कंडक्टर लोगों का कहना है कि सवारियों को लेकर काफी खींचातानी होती है और जब मारपीट होने लगता है तो सवारी काफी डिस्टर्ब हो जाते हैं और इस तरह से अच्छा नहीं लगता और हम लोगों में भी इस तरह से जब हम लोग अपने बसों में सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं तो 5000 6000 किलोमीटर की दूरी पर चलने वाले हम लोग दूसरों की सुरक्षा करेंगे इसलिए हमेशा हमेशा के लिए बनी हुई है जिसके कारण काफी देर तक इस बात को लेकर बैठक हुई प्रशासन के साथ और लोगों को समझा-बुझाकर हटाया गया और सड़क पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया