जिला बांदा, ब्लॉक तिंदवारी क्षेत्र के 2 गांव के रास्ता वाले मामले में लोगों का आरोप है कि कई गांव से यात्री आते जाते हैं दिनभर में हजारों लोग निकलते हैं अनजान लोग फंस जाते हैं| इसलिए लोगों की मांग है कि यह शासन द्वारा यह प्रधान द्वारा मिटटी डलवा दिया जाए तो आने जाने के लिए रास्ता सही हो जाएगी| जौहरपुर पुर प्रधान पुष्पा देवी का लड़का सतबीर का कहना है कि अभी बारिश हो रही है| बारिश होने के कारण काम नहीं होगा जब बारिश बंद हो जाएगी तब काम शुरू होगा| चिल्ला से भवानीपुर जाने वाली रास्ते में तीन पुलिया टूटी है इसलिए यात्रियों को आवागमन बंद हो जाता है इसी तरह के एक मामला जौहरपुर का है जहां पर गाड़ियां इस दलदल में फंस जाते हैं