खबर लहरिया Blog RMS CET Admit Card 2025: राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल ने जारी की परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड

RMS CET Admit Card 2025: राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल ने जारी की परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड

आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरएमएस सीईटी 2025 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके आलावा आरएमएस सीईटी के लिए सिटी स्लिप भी पहले ही जारी की जा चुकी है।

RMS CET Admit Card 2025: Rashtriya Military School releases exam date and admit card

                          सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) ने 2 दिसंबर को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ आरएमएस की आधिकारिक वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। न्यूज़ 18 ने अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।

आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आरएमएस सीईटी 2025/RMS CET 2025 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके आलावा आरएमएस सीईटी के लिए सिटी स्लिप भी पहले ही जारी की जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उनके द्वारा चुने गए प्राथमिक शहर आवंटित किये गए हैं जो उन्होंने ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरे थे। इसमें वह उम्मीदवार शामिल नहीं हैं जिन्होंने कुपवाड़ा, बारामुला और उधमपुर शहर चुने थे।

ये भी पढ़ें – 40 प्रतिशत वाली बेंचमार्क विकलांगता नहीं बनेगी शिक्षा में बाधा, सुप्रीम कोर्ट ने विकलांगता मूल्यांकन बोर्ड को भी दिए निर्देश

ऐसे डाउनलोड करें आरएमएस एडमिट कार्ड

प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार इस तरह से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं:-

– सभी आधिकारिक वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाएं।
– होमपेज पर RMS एडमिट कार्ड 2025 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करें।
– आरएमएस सीईटी 2025/RMS CET 2025 का एडमिट कार्ड इसके बाद आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– एडमिट कार्ड को ध्यान से देखें और इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करें।
– डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड को सुरक्षित/सेव करें।
– भविष्य के लिए आप एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी निकल सकते हैं।

आरएमएस सीईटी परीक्षा के लिए दस्तावेज

– राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल एडमिट कार्ड 2024-25 की कॉपी।
– स्कूल आईडी कार्ड।
– सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो आईडी, जैसे आधार कार्ड।

भारत के कितने मिलिट्री स्कूल स्कूल हैं?

जानकारी के अनुसार, भारत में पांच राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल हैं: राजस्थान में दो (अजमेर और धौलपुर), कर्नाटका में दो (बेंगलुरु और बेलगांव), और हिमाचल प्रदेश में एक (चैल)। इन स्कूलों में दाखिला एक प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से होता है, जिसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा शामिल होती है।

उम्मीदवारों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) को पास करना होता है, जो सभी पांच स्कूलों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को अपने संबंधित स्कूल में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेजुले परिणामों के आधार पर तैयार की जाती है। जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में चयनित होते हैं, उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, और जो पास होते हैं, उन्हें राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिला मिलता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke