अक्टूबर में भारत की खुदरा महंगाई 6.2% तक पहुंच गई। पिछले 14 महीनों में महंगाई अब सबसे ज़्यादा है। भारतीय रिजर्व बैंक की कोशिश रहती है कि महंगाई दर 6 फीसदी के नीचे ही बनी रहे, लेकिन ताजा आंकड़े ने ये सीमा पार कर दी है। इसका कारण खाद्य कीमतों में लगभग 11% की बढ़ोतरी था। सब्जियों की कीमतों में 42% की बढ़ोतरी हुई है, जो सितंबर में 36% थी। यह पिछले लगभग चार सालों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। वहीं, खाना पकाने के तेल में 9.5% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले दो सालों में सबसे बड़ी वृद्धि है। आइए जानते हैं इस महंगाई से ग्रामीण ज़िंदगियों पर क्या असर पड़ रहा है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’