खबर लहरिया Blog Hyderabad: पत्नी के अंगों के टुकड़े कर कुकर में पकाया, रिटायर्ड आर्मी अफसर ने अपराध कबूला

Hyderabad: पत्नी के अंगों के टुकड़े कर कुकर में पकाया, रिटायर्ड आर्मी अफसर ने अपराध कबूला

पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा, “गुरु मूर्ति ने कथित तौर पर पुलिस के सामने इस घटना को विस्तार से बताया। जिसमें उसने दावा किया कि उसने बाथरूम में अपनी पत्नी के शरीर के टुकड़े किए। इसके बाद टुकड़ों को कुकर में उबाला। इसके बाद हड्डियों को अलग किया, हड्डियों को बारीक करने के लिए पीसकर फिर से उबाला। तीन दिनों तक मांस और हड्डियों को कई बार पकाने के बाद कथित तौर पर बचे हुए हिस्सों को पैक करके पास की झील में फेंक दिया।”

रिटार्यड आर्मी और उसकी पत्नी और घर की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

 

लेखन – सुचित्रा 

हैदराबाद में एक रिटार्यड आर्मी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या 15 जनवरी 2025 को की। शव के कुछ अंगों को काटकर प्रेसर कुकर में पकाया और बाकी हिस्सों को झील में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार इस कथन को रिटार्यड आर्मी ने खुद कबूला है। यह घटना तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वेंकटेश्वर कॉलोनी में हुई। यह घटना तब सामने आई जब लड़की की माँ ने 17 जनवरी 2025 को लापता होने की शिकायत दर्ज की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, रिटायर्ड आर्मी गुरुमूर्ति रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत है। आरोपी की उम्र 45 साल है।

 

ये भी देखें – बांदा: हत्या के बाद महिला के शव के किये टुकड़े

 तीन दिन तक हड्डियों और मांस को पकाया

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर नागराजू ने कहा, “गुरु मूर्ति ने कथित तौर पर पुलिस के सामने इस घटना को विस्तार से बताया। जिसमें उसने दावा किया कि उसने बाथरूम में अपनी पत्नी के शरीर के टुकड़े किए। इसके बाद टुकड़ों को कुकर में उबाला। इसके बाद हड्डियों को अलग किया, हड्डियों को बारीक करने के लिए पीसकर फिर से उबाला। तीन दिनों तक मांस और हड्डियों को कई बार पकाने के बाद कथित तौर पर बचे हुए हिस्सों को पैक करके पास की झील में फेंक दिया।

पुलिस निरीक्षक नागराजू ने कहा, “इस मामले में पति की पहचान गुरुमूर्ति के रूप में हुई है और पत्नी का नाम पुट्टावेंकट माधवी, जो 35 साल की थी । हम जांच जारी रखे हुए हैं। अभी तक हम मौत के बारे में अंतिम फैसला नहीं कर पाए हैं।”

हत्या की आशंका आपसी विवाद

पुलिस ने बताया कि, ” पति पर शक है कि अपनी पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने ये अपराध किया है। मामले की जाँच के बाद पूरा विवरण सामने आएगा।”

माता-पिता ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि माधवी (मृतक) की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि माधवी की शादी 13 साल पहले हुई थी और पति के साथ पाँच साल से रह रही थी। उनके दो बच्चे भी थे और वह कई दिन से लापता थी।

यह मामला बेहद चौंकाने वाला है और कई तरह के सवाल खड़े करता है। आखिर इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी किस तरह की मानसिकता के होते हैं? इस तरह की हत्या महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल करती है कि ये कैसे समाज में रह रहे हैं? जहां किसी महिला की इतनी बेहरमी से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *