खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में आक्रोश

चित्रकूट: बिजली ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों में आक्रोश

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव बरहा कोटरा यहा 14 अगस्त को जला ट्रांसफार्मर वही दूसरा ट्रांसफार्मर 23 अगस्त को जल गया है यहाँ के सभी ग्रामीण लोग परेसान है बिना बिजली के इनके गाँव में अँधेरा पसर गया है कोई भी काम नही कर पा रहे है दोनो मोहल्ला के तीन हजार लोग परेशान है|

Resentment among villagers due to burning of power transformers

गर्मी इतना ज्यादा पड़ रही है रात मे बच्चे नही सो पाते न पानी पीने के लिए मिलता बिजली विभाग मे सिकायत किया गया पर अभी तक ट्रांसफार्मर जबकि ये आदेश है की 24 घंटे में बिजली ठीक हो जाए लेकिन यहाँ अभी तक नही हुआ है लोग खाना नही बनापाते है अँधेरा में रहते है बिना खाना खाए सो जाते है क्यूंकि इनके पास लकड़ी भी नही की खाना बना पाए गांव मे लोग गर्मी से जूझते रहते है आठ दिन हो गया पर अभी तक ट्रास्फारम नही बदला गया आठ दिन से फोन भी बिना चार्ज का ऑफ़ रहता है बरहा कोटरा के लाइनमैन मंगल से फोन पर की गई बातचीत किया गया तो उनका कहना है की शिकायत आया जल्दी ही ठीक हो जायगा