बांदा जिला के तिंदवारी ब्लॉक के डिघवट गांव में 26 जनवरी 2026 की रात करीब 12 बजे एक गरीब परिवार की मेहनत पर आग लगा दी गई। अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर संतू टेलर की दुकान में आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गई। दुकान में अगले महीने होने वाली बेटी की शादी का सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया। परिजनों का कहना है कि आग की लपटें तेज होते ही संतू की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाकर आग बुझाने की कोशिश की। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया, वरना पूरा घर जल सकता था। इस घटना में करीब 4 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने लेखपाल को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ये भी देखें –
UP Chitrakoot: एक रात की आग ने छीन लिया परिवार का सहारा, लाखों का नुकसान
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’