दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17, 18, 20 एवं 21 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को देखे हुए विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर 17, 18, 20 और 21 जनवरी की सुबह 10.15 से दोपहर 12.30 बजे तक रफी मार्ग-कर्तव्यपथ क्रॉसिंग, जनपथ-कर्तव्यपथ क्रासिंग, मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ मार्ग बंद रहेगा। ज़ारी दिशा-निर्देश के अनुसार, कर्तव्य पथ पर कल बुधवार 17 जनवरी, गुरुवार 18 जनवरी, 20 जनवरी शनिवार और 21 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी, जो विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने X पर दी और यातायात के नियमों का पालन करने को भी कहा।
दिशा-निर्देश के अनुसार, परेड रिहर्सल की वजह से दिल्ली की कई सड़कों पर सुबह के समय ट्रैफिक प्रभावित रहेगा इसलिए इन जगहों पर जाने से बचने को कहा गया है। बताया गया कि विनय मार्ग, शांति पथ आने वाले मोटर चालक, जिन्हें नई दिल्ली और उससे आगे जाना है, उन्हें सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट- आरएमएल गोल चक्कर- बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली / नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
यातायात निर्देशिका
17, 18, 20 एवं 21 जनवरी 2024 को #गणतंत्र_दिवस परेड रिहर्सल के दृष्टिगत विभिन्न मार्गों पर विशेष यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory#RepublicDay pic.twitter.com/Nhe5PNBrV7
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 15, 2024
दिल्ली पुलिस ने यातायात से जुड़ी असुविधा से बचने के लिए लोगों से अनुरोध किया है कि वे पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकलें और ऐसी जगहों के बारे में जान ले जहां ट्रैफिक लगने की संभावना है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’