लोकसभा चुनाव 2024: आज हम अपने रिपोर्ट कार्ड में बात कर रहे हैं पन्ना जिले के खजुराहो लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा की। बीडी शर्मा ने 4 लाख 92 हजार 382 वोटों से जीत दर्ज की थी। इन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कविता बिक्रम सिंह नाती राजा को हराकर जीत अपने नाम की थी। चलिए जानते हैं इनके काम को लेकर जनता ने इन्हें कितने वोट दिये हैं?
2011 की जनगणना के मुताबिक खजुराहो की जनसंख्या 25 लाख 87 हजार 685 है। यहां की 81.78 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.22 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। खजुराहो में 18.57 फीसदी अनुसूचित जाति और 15.13 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है। आपकी नजर में सांसद जी पास हैं या फेल? कमेंट करके बताइयेगा जरूर।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’