उत्तर प्रदेश रोडवेज 250 संविदा बस चालकों की भर्ती के लिए ग्रामीण इलाकों में भर्ती कैंप आयोजित कर रहा है। यह कैंप 20 दिसंबर से लगाए जाएंगे। यूपी टॉक की खबर के मुताबिक इस प्रकिया में आवेदन, दस्तावेज जांच और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन में होंगे। योग्य उम्मीदवारों को कानपुर प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बस चालकों की नौकरी के लिए अलग अलग जगह कैंप लगाए जायेंगे जिसमें इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। यह कैंप 20 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक लगाए जायेंगे।
इन जगहों पर लगेगा कैंप
यूपी टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक
20 दिसंबर – जारी बस स्टेशन,
21 दिसंबर – बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज (मेजा रोड), बस स्टेशन सराय अकिल और कुंडा बस स्टेशन, कुंडा
22 दिसंबर – मंझनपुर डिपो कार्यशाला, झूंसी कार्यशाला (प्रयागराज) और लालगंज बस स्टेशन 23 दिसंबर – फूलपुर ब्लॉक के पास (फूलपुर) और बस स्टेशन पट्टी (प्रतापगढ़)
24 दिसंबर – बादशाहपुर डिपो कार्यशाला, प्रतापगढ़ और मड़िहान बस स्टेशन (मिर्जापुर)
26 दिसंबर – मीरजापुर डिपो
UP Roadways Driver Recruitment: 250 पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई! | Job Alert@RajoraKirti#UPRoadways #UPJobs #BusDriverRecruitment #SarkariNaukri #EmploymentNews #UPNews #GovernmentJobs #RojgarUpdate #HindiNews #JobAlert pic.twitter.com/A0NCZ1QoEV
— News Tak (@newstakofficial) December 15, 2025
यूपी रोडवेज में बस चालक भर्ती के लिए योग्यता
इस भर्ती प्रकिया के लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 8वीं पास है। इसके लिए न्यूनतम आयु 23 साल 6 महीने और अधिकतम आयु 58 साल तय की गई है। उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल पुराना भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
भर्ती के लिए ये दस्तावेज होना जरुरी
आवेदन करने के समय आप के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र (छह महीने से नया), पासपोर्ट साइज फोटो और सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मूल और फोटो कॉपी होना जरुरी है।
आपको बता दें कि यह प्रकिया ऑनलाइन नहीं होगी। इसके लिए आपको बताये गए स्थान पर जाकर ही आवेदन करना होगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को सीधे कानपुर ट्रेनिंग केंद्र भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया जाएगा।
सभी जगह भर्ती कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होगा और उम्मीदवारों के आने तक चलता रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि चयन प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी, इसलिए उम्मीदवारों को समय से पहुंचना जरूरी है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
