खबर लहरिया Blog क्या है व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट?

क्या है व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट?

क्या है व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट?

जैसा की आप सभी जानते है की आज के समय में देशभर में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ी है और इसने हमारे जीवन में सफलतापूर्ण और आसानी से जगह बना ली है और इसकी वजह से हम हर काम को कर पाते है. आज के समय में   मोबाइल और इंटरनेट के लिए एक दीवानगी  है हम अब केवल कुछ ही सेकंड के समय में  हम कही भी किसी से भी बातचीत कर सकते हैं।

तो वैसे ही एक है ब्रॉडकास्ट लिस्ट जो अपने व्हाट्सप्प पर शायद देखा होगा, निचे दिए गए फोटो में आप देख सकते है की कहा पर ऑप्शन दिया गया है

 

व्हाट्सप्प ब्रॉड कास्ट क्या होता है ?

हम सभी हर समय व्हाट्सप्प का उपयोग तो करते ही है लेकिन हमे इस बात की जानकारी नहीं होती की व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट नाम की कोई चीज बना सकते हैं, जाने कैसे बनाया जा सकता है यह ब्रॉडकास्ट लिस्ट ?

व्हाट्सप्प सेटिंग में एक ब्रॉड कास्ट नाम से ऑप्शन होता है जिससे हम एक साथ अपने सभी कॉन्टेक्ट्स को अपना मेसेज या कोई भी वीडियो भेजने का काम कर सकते है

 

व्हाट्सप्प ब्रॉड कास्ट

कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में व्हट्सप एप्प डाउनलोड होना जरुरी है उसके बाद दाएं साइड में तीन बिंदी पर क्लीक करना होगा उसके बाद न्यू ब्रॉडकास्ट (NEW broadcast) का ऑप्शन दीखता है

 

इसके लिए क्या क्या करना पड़ता है ?

क्लिक करने के बाद आपको जो व्हाट्सप्प पर जुड़े लोग है यानी जिनका नंबर आपके फोन पर सेव है और इस एप  पर है तो आप 256 लोगो को क्लीक कर के एक लिस्ट बना सकते है और ये लिस्ट सिर्फ आपको ही दिखेगी।

किस काम के लिएव्हाट्सप्प ब्रॉड कास्ट

जरूरत पड़ती  है

लिस्ट बनाने के बाद आप एक साथ सभी लोगो को सलैक्ट कर के अपना मेसेज या वीडियो अपने व्हाट्सप्प से जुड़े लोगों को भेज सकते हो

व्हाट्सप्प एक सामान्य उपयोग का शब्द है. जिसे हम अपने और भाई बहन से पूछते रहते है.
इसका उपयोग किसी समय कर सकते है