खबर लहरिया भूख राशन नहीं मिला तो चावल के लिए रोते हैं बच्चे देखिए ललितपुर जिले के मंडी मोहल्ला की कहानी

राशन नहीं मिला तो चावल के लिए रोते हैं बच्चे देखिए ललितपुर जिले के मंडी मोहल्ला की कहानी

8 अक्टूबर 2018, ज़िला ललितपुर, हिंदी समाचार
ललितपुर ज़िला, ब्लाक महरौनी के मंडी मोहल्ले में करीब 15-20 लोगों के पास राशन कार्ड है, फिर भी उनको राशन के लिए भटकना पड़ रहा है। पिछले कई महीनो से कोटेदार उन्हें यह कहकर भगा देते हैं कि उनका सूचि में नाम नहीं है और उनके हिस्से का राशन नहीं आया है। एचडीएम के आदेश के अनुसार लोगों के राशन को बंद कर दिय गया है।