दोस्तों, इस महीने की 15 तारीख को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के दरभंगा जिले गए। वहाँ दिए गए अपने भाषण में उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। हालांकि, बीजेपी ने एक बड़ा नीति बदलाव करते हुए इसी साल 30 अप्रैल को देश में जाति जनगणना कराने का ऐलान किया। मैं इसे “नीति बदलाव” इसलिए कह रही हूँ क्योंकि बीजेपी लंबे समय से जाति जनगणना के खिलाफ रही है। उन्होंने अक्सर कांग्रेस पर यह आरोप लगाया है कि वह समाज को जाति के आधार पर बाँटने की कोशिश करती है। मार्च में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सार्वजनिक रूप से जाति आधारित राजनीति की आलोचना की थी और कहा था कि “किसी व्यक्ति को उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग से नहीं, बल्कि उसके गुणों से पहचाना जाना चाहिए।”
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’