खबर लहरिया Blog राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने का किया ऐलान, जानें अन्य बातें

राजस्थान सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने का किया ऐलान, जानें अन्य बातें

100 यूनिट प्रतिमाह से ज़्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, लोगों को पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

                                                                                                                राजस्थान में बिजली फ्री/ ट्विटर

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने हाल ही में यह ऐलान किया कि 100 यूनिट प्रतिमाह तक जिस भी बिजली उपभोक्ता की यूनिट होगी, उसका बिल शून्य होगा। उसे कोई भी बिल नहीं देना होगा। बता दें, यह फैसला आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिया गया है। इससे पहले गहलोत सरकार द्वारा अप्रैल में ‘महंगाई राहत कैंप’ की भी शुरुआत की गयी थी।

ये भी देखें – राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत ने की ‘मंहगाई राहत कैंप’ की शुरुआत, 30 जून तक लगाए जाएंगे शिविर

मुफ्त बिजली को लेकर मुख्य बातें

                                   राजस्थान में बिजली बिल माफ़ करने को लेकर जानकारी देता हुआ पोस्टर/ ट्विटर

सीएम गहलोत ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला है जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया गया है।

– हर महीने100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत यानी पहले का कोई बिल नहीं देना होगा।

– 100 यूनिट प्रतिमाह से ज़्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, लोगों को पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

– खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।”

बता दें, इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार की तरफ से उठाया गया यह कदम जनता को सरकार की तरफ झुकाने का काम कर सकता है।

ये भी देखें – सरकार मस्त, महिला पहलवान त्रस्त….राजनीति, रस,राय

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke