खबर लहरिया Blog राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत ने की ‘मंहगाई राहत कैंप’ की शुरुआत, 30 जून तक लगाए जाएंगे शिविर

राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत ने की ‘मंहगाई राहत कैंप’ की शुरुआत, 30 जून तक लगाए जाएंगे शिविर

राज्य सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में ये शिविर आयोजित किये जाएंगे।

                                         राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जनसभा को संबोधित करते हुए (फोटो साभार – अशोक गहलोत/ ट्विटर आधिकारिक पेज)

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को सांगानेर जिले के महापुरा गांव में देश के पहले ‘मंहगाई राहत कैंप’ (Mehangai Rahat) की शुरुआत की। सीएम ने कहा, “हम महंगाई के इस मुश्किल दौर में लोगों की तकलीफों के प्रति गंभीर है। महंगाई राहत कैंप लोगों को राहत देकर उनके जीवन में तरक्की की नई आशा जगाएंगे।”

राज्य सरकार द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेशभर में ये शिविर आयोजित किये जाएंगे।

बता दें, कैंप के लॉन्च के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।

ये भी देखें – World Immunization Week 2023 : 24 अप्रैल से 30 तक चलेगा टीकाकरण अभियान, जानें थीम, वजह और इतिहास

‘मंहगाई राहत कैंप’ को लेकर सीएम गहलोत

Rajasthan CM Ashok Gehlot started Mehngai Raahat Camp, camp will be organized till June 30

          महंगाई राहत रैली का हाथ में बैनर लिए कई महिलाओं का समूह जिस पर कई योजनाओं के बारे में लिखा हुआ है (फोटो साभार – अशोक गहलोत/ ट्विटर आधिकारिक पेज)

‘मंहगाई राहत कैंप’ शुरू करने को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कमरतोड़ महंगाई से निजात पाने के लिए महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि वह बिजली, सिलेंडर और भोजन जैसी चीज़ों के महंगे होने का दर्द समझते हैं। कहा कि वह इस कैम्प के ज़रिये लोगों हेतु राहत,बचत व बढ़त पक्का करेंगे। यह भी कहा कि ये कैंप लोगों के सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का आधार बनेंगे।

 

‘मंहगाई राहत कैंप’ की पहली लाभार्थी

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘मंहगाई राहत कैंप’ के दौरान राजस्थान की पहली लाभार्थी पुष्पा देवी बनी जिन्हें देश में पहला 500 रूपये का सिलेंडर मिला है। इसके साथ ही इस दौरान 8 करोड़ राजस्थानवासियों ने भी रजिस्ट्रेशन किया।

 

पंजीकरण करवाना है ज़रूरी

रविवार को महंगाई राहत शिविर के पंजीयन पोर्टल व वेबसाइट का उद्घाटन किया गया था।

राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल होने के लिए शिविरों में पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। सीएम गहलोत ने कहा था कि आम लोगों की सुविधा के लिए किसी भी जिले का व्यक्ति राजस्थान सरकार के जन आधार कार्ड के ज़रिये से अन्य जिलों के शिविरों में भी पंजीकरण करा सकता है।

सीएम गहलोत ने कहा शिविरों के ज़रिये ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा। वहीं अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार की योजनाओं से सभी जरूरतमंद परिवारों को जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई जाएगी पर सवाल आखिर में वही है कि क्या इन शिविरों की पहुँच उन इलाकों या क्षेत्रों में होगी जहां पर लोगों को सही मायनों में इसकी ज़रूरत है।

ये भी देखें – बाँदा : चुनावी मैदान में उतरी किन्नर शर्मीली बाई | UP Nikay Chunav 2023

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke