खबर लहरिया Blog राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: पीएम मोदी आज आएंगे बायतु, जानें राज्य में कांग्रेस-भाजपा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: पीएम मोदी आज आएंगे बायतु, जानें राज्य में कांग्रेस-भाजपा का समीकरण

साल 2018 के चुनाव में बाड़मेर और बालोतरा की सात सीटों में से बीजेपी सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी।

rajasthan-assembly-elections-2023-pm-modi-visit-to-baytu-today-know-the-equation-of-congress-bjp-in-the-state

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर के बायतु में आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा पश्चिमी राजस्थान की 10 सीटों पर निशाना साधने का काम करेगी। बता दें, सभी दस सीटों के प्रत्याशियों को भी सभा में बुलाया गया है।

ये भी देखें – राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: ‘सत्ता हाथ में जनता भाड़ में’

2018 के चुनाव में बीजेपी को मिली थी बुरी हार

हिंदी न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018 के चुनाव में बाड़मेर और बालोतरा की सात सीटों में से बीजेपी सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी। इसके अलावा यहां कई सीटों पर बड़े अंतर से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जैसलमेर की दोनों सीटों पोकरण और जैसलमेर पर कांग्रेस को जीत मिली थी। जानकारी के अनुसार, पोकरण सीट पर भाजपा के मंहत प्रताप पुरी 872 वोटों से चुनाव हार गए थे।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय की सीट पर बीजेपी के कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस के मेवा राम जैन से चुनाव में हार गए थे। वहीं इस बार कर्नल सोनाराम चौधरी ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस की तरफ से गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी देखें – पुष्कर से नसीम अख्तर इंसाफ को दी कांग्रेस ने टिकट| Rajasthan Election 2023

जैसलमेर-पोकरण सीट के बारे में जानें

बात करते हैं, जैसलमेर की दो सीटों के बारे में। यहां कांग्रेस के रूपा राम मेघवाल ने भाजपा के सांग सिंह भाटी को चुनाव हराया था। इस बार रूपाराम मेघवाल दुबारा कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं। वहीं भाजपा ने यहां पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी को कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ उतारा है।

इसके अलावा पोकरण सीट से बीजेपी ने फिर से महंत प्रताप पुरी को टिकट दी है। उनके सामने कांग्रेस के शाले मोहम्मद हैं।

इस जगह से लड़ रहे इस पार्टी के उम्मीदवार

बाड़मेर: कांग्रेस से मेवाराम जैन, बीजेपी से दीपक कड़वासरा और बीजेपी बागी निर्दलीय डॉ. प्रियंका चौधरी।
बायतु: कांग्रेस से हरीश चौधरी, बीजेपी से बालाराम मूढ़ और आरएलपी से उम्मेदाराम बेनीवाल।
शिव: भाजपा से स्वरूप सिंह खारा, कांग्रेस से अमीन खान, कांग्रेस के बागी फतेह खान और बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी।
चौहटन: बीजेपी से आदूराम मेघवाल, कांग्रेस पदमाराम मेघवाल और आरएलपी से तरुण रॉय कागा।
गुड़ामालानी: बीजेपी से के के विश्नोई और कांग्रेस से कर्नल सोनाराम चौधरी।
पचपदरा: बीजेपी से अरुण चौधरी और कांग्रेस से मदन प्रजापत।
सिवाना: बीजेपी से हमीर सिंह भायल, कांग्रेस से कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल और कांग्रेस बागी निर्दलीय सुनील परिहार।
जैसलमेर: बीजेपी से छोटू सिंह भाटी और कांग्रेस से रूपाराम मेघवाल।
पोकरण: बीजेपी से महंत प्रताप पुरी और कांग्रेस से शाले मोहम्मद।
शेरगढ़: बीजेपी से बाबू सिंह राठौड़ और कांग्रेस से मीना कुमारी।

आने वाले समय में भाजपा राजस्थान में और भी रैलियां करने वाली है जिसमें जे.पी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की खबर है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *