राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को ज़ारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर होगी। भरे गए नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) 7 नवंबर को की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
#RajasthanElections2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 हेतु कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची ज़ारी कर दी है। बीजेपी द्वारा ज़ारी की पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं चंद्रशेखर आज़ाद वाली आज़ाद समाज पार्टी ने भी पिछले कुछ दिनों में अपने प्रत्याशियों की सूची ज़ारी की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों के नाम नहीं बताये हैं जो इस चुनाव में लड़ने वाले हैं।
ये भी देखें – Legislative Assembly Election: क्या है विधानसभा चुनाव, प्रक्रिया, योग्यता व इसकी शक्तियां, जानें सभी जानकारी
राजस्थान विधानसभा 2023: आज़ाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूची
आज़ाद पार्टी द्वारा ज़ारी किये गए उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची में 11 लोगों के नाम हैं।
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा सभा चुनाव 2023 के लिए आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) राजस्थान के अधिकृत प्रत्याशियों की प्रथम सूची।@BhimArmyChief @Ravinder_ASPK @SatyapalChASP @anil_aazad @ProfRLMeenaASP @JitendraValmi88 pic.twitter.com/IlKCR0Zcny
— Aazad Samaj Party – Kanshi Ram (@AzadSamajParty) October 16, 2023
राजस्थान चुनाव हेतु ज़ारी की गई द्वितीय सूची जिसमें 6 लोगों के नाम शामिल हैं।
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा सभा चुनाव 2023 के लिए आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) राजस्थान के अधिकृत प्रत्याशियों की द्वितीय सूची।@BhimArmyChief @Ravinder_ASPK @SatyapalChASP @anil_aazad @ProfRLMeenaASP @JitendraValmi88 pic.twitter.com/4dBoZ2qRQw
— Aazad Samaj Party – Kanshi Ram (@AzadSamajParty) October 19, 2023
राजस्थान विधानसभा 2023: बीजेपी प्रत्याशी लिस्ट
भाजपा ने 9 अक्टूबर को अपने 41 उम्मीदवारों की लिस्ट ज़ारी की, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं :-
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/tBvgTH0fHC
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 9, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़ी जानकारी
बता दें, राजस्थान में मतदान 25 नवंबर व मतगणना 3 दिसंबर रविवार को होगी। चुनाव आयोग ने पहले मतदान हेतु 23 नवंबर की तारीख का ऐलान किया था लेकिन बाद में देवउठनी एकादशी के दिन भारी संख्या में शादियां होने की वजह से चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया।
राज्य में 200 सीटों पर मतदान एक ही चरण में होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ज़्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को ज़ारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 6 नवंबर होगी। भरे गए नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) 7 नवंबर को की जाएगी। वहीं उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
यह भी बता दें कि 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव भी एक ही चरण में कराये गए थे। इस समय राज्य में कांग्रेस की सत्ता है और फिलहाल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची अभी तक ज़ारी नहीं की है। लगता है कांग्रेस बहुत करीब से उम्मीदवारों के नाम चयन कर रही है। देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रख पाती है या नहीं?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’