बुंदेलखंड में पिछले चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। एक तरफ इस बारिश से लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीँ बच्चों की मस्ती भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है।
बाँदा जिले में बने लोहिया पुल का जल भराव लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से यह पानी कई दिनों तक भरा रहता हैं। जिससे लोगो को आने जाने मे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
लेकिन बारिश से लोग कब तक घरों में बैठे रहेंगे| रोजमर्रे की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को बाहर तो निकलना ही पड़ेगा। तो जैसे की इस फोटो में भी दिख रहा है की लोगों को रास्ता पार करने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
बुजुर्गों के लिए भी मानो बारिश मुसीबत ही बन गई हो. कई बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष रास्ता पार करते-करते गिर जाने के कारण चोट भी खा चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/BzKwyi1lZnT/
किसानों के लिए ये बारिश सुखदाई साबित हो रही है क्योकि इस समय की ये बारिश किसानों को धान की रोपाई में काफी मदद देने वाली है वही आम जनता, व्यापारी और छोटे दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गयी है.
https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/2473725732691062/
इस बीच खबर लहरिया की डिजिटल हेड कविता भी कैमरा लेकर निकल पड़ी बाँदा के लोहिया पुल का माहौल जानने और लोगों को वहां का लाइव नजारा दिखाने।