गुड़गांव पुलिस ने घर से बाहर न निकलने का किया अनुरोध
मौसम और मॉनसूनी बारिश का कहर पहाड़ से लेकर मैदानी राज्यों तक जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।बुधवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी है। बारिश के लगातार होने के चलते दिल्ली-एनसीआर के सभी इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी
बृहस्पतिवार सुबह बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव के चलते जाम लगना शुरू हो गया है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बुरी खबर आ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक, आगामी 25 अगस्त तक दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में इसी तरह बारिश होती रहेगी। दिनभर बादल छाए रहेंगे, इस बीच कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रहेगी।
उमस और गर्मी से मिली राहत
पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है। जाहिर है इससे उमस के साथ गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।सुबह से ही दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के बाद दिल्ली में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा हैराजधानी में बारिश के साथ-साथ चारों तरफ आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। दिल्ली में बादलों के छाए रहने से दिन में ही अंधेरा छा गया है। सड़कों पर गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है।
Several parts of #Delhi receive rainfall; Visuals from ITO pic.twitter.com/tOFk79Fqru
— ANI (@ANI) August 19, 2020
कई रूट्स को किया गया डायवर्ट
दिल्ली-एनसीआर को बारिश ने पानी-पानी कर दिया है। बारिश का सिलसिला आज रात भी जारी रहा, इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। गुड़गांव से तो और भी बुरी ख़बरें आ रही हैं। 19 अगस्त को कुछ घंटों की बारिश ने साइबर सिटी को एक तरह से डुबो दिया था। जलभराव के कारण आज कई सड़कें बंद हैं और ट्रैफिट रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।
गुड़गांव में भारिश से धंस गई सड़क
हरियाणा के गुड़गांव में कल से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद गुड़गांव के इफको चौक के पास सड़क धंस गई है। दूसरी तरफ दिल्ली-जयुपर एक्सप्रेसवे पर बुरी तरह से जलभराव हो जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम में जलभराव का स्तर इतना ज्यादा है कि लोगों को घुटनों से ऊपर तक पानी में चलकर जाना पड़ रहा है।
हरियाणा: इलाके में भारी बारिश के बाद गुरुग्राम में इफको चौक के पास सड़क धंस गई। (फोटोः ANI)https://t.co/4nnGNhekwI #heavyrain #GurugramRains pic.twitter.com/WF9baWWSZj
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 20, 2020
गुड़गांव पुलिस का अनुरोध- न निकलें घर से बाहर
भारी बारिश को देखते हुए गुड़गांव पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, अपने घर पर ही रहें। अगर बहुत आवश्यक काम है तो ही घर से बाहर निकलें।
गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है। @gurgaonpolice @dcptrafficggm
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 20, 2020