खबर लहरिया Blog “Chai,Biscuits On Me”: राहुल गाँधी ने कहा – चक्रव्यूह’ भाषण को किया नापसंद, ईडी कर रही है छापेमारी की तैयारी

“Chai,Biscuits On Me”: राहुल गाँधी ने कहा – चक्रव्यूह’ भाषण को किया नापसंद, ईडी कर रही है छापेमारी की तैयारी

राहुल गांधी ने X पर लिखा, “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को उन्होंने टैग किया।

Rahul gandhi says, ED raid being planned against him, budget 2024 chakravyuh

              कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद में चक्रव्यूह स्पीच देते हुए ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार 2 अगस्त आधी रात में अपने सोशल मीडिया पर ‘चक्रव्यूह’ भाषण को लेकर पोस्ट किया। इस पोस्ट में ईडी द्वारा छापेमारी की तैयारी का जिक्र किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि ईडी को उनका चक्रव्यूह’ भाषण पसंद नहीं आया। इसलिए वह ईडी का स्वागत करेंगे और साथ में चाय बिस्कुट ऑफर करेंगे।

लोकसभा में आए दिन सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष में किसी न किसी मुद्दे पर बहस होती रहती है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा विपक्ष के नेताओं की छापेमारी और गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष आरोप लगता रहता है कि ये सब जानबूझ कर किया जा रहा है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी के प्रति विपक्ष अकसर ईडी पर सवाल खड़े करते नज़र आता है। संसद में सोमवार 29 जुलाई को दिए गए ‘चक्रव्यूह’ भाषण पर आज 2 अगस्त आधी रात में अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से…” अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को उन्होंने टैग किया।

ये भी देखें – Anti-Conversion law: यूपी विधानसभा में पास हुआ गैरकानूनी धर्म परिवर्तन (संशोधन) विधेयक, 2024, क्या ‘लव-जिहाद’ से हटकर काम करेगा ये नियम? 

राहुल गाँधी का ‘चक्रव्यूह’ भाषण

विपक्ष के नेता और कांग्रेस के प्रमुख राहुल गाँधी ने इस साल के बजट पेश करने के संदर्भ में सत्ता पक्ष पर संसद में सोमवार 29 जुलाई को भाषण देते हुए कहा कि, ‘‘21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है… जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है।”

राहुल गाँधी ने ये भी कहा, “हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं, जिसका मतलब है कमल का फूल। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, वह भी कमल के फूल के आकार का। प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपने सीने पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ, उससे भारत बर्बाद हो रहा है, युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय बर्बाद हो रहे हैं। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं। आज भी छह लोग भारत को नियंत्रित करते हैं- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दावा किया था कि जिस तरह से महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था उसी तरह हिंदुस्तान को फंसा दिया गया है। इस  चक्रव्यूह को ‘इंडिया’ गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ तोड़ेगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke