खबर लहरिया कोरोना वायरस COVID के टीके को लेकर हैं सवाल, तो टीचर दीदी से जानिए vaccine कौन-कौन ले सकता है | Quint Hindi

COVID के टीके को लेकर हैं सवाल, तो टीचर दीदी से जानिए vaccine कौन-कौन ले सकता है | Quint Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले भ्रामक दावों की वजह से लोगों के मन में COVID-19 वैक्सीन को लेकर शंकाएं हैं. लोगों को लगता है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है, जिन्हें corona संक्रमण हो गया है उन्हें वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन से नपुंसकता होती है, ऐसी कई तरह की बातें और कई तरह के शक लोगों के मन में हैं. इन सारी अफवाहों का सच जानने के लिए कमला और बिमला ने ये सारे सवाल टीचर दीदी से पूछे हैं. जानिए टीचर दीदी से इन अफवाहों का सच.

ये भी देखें – हेलो डॉक्टर: कोविड-19 की तीसरी लहर में जानिए कैसे करना है बचाव

द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम ‘वेबकूफ’ और ‘फिट’ मिलकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में कोविड को लेकर फैल रही अफवाहों और भ्रामक खबरों का फैक्ट चेक कर रही हैं. इस साल भर के लंबे प्रोजेक्ट के लिए हमें आपकी सपोर्ट की जरूरत है. आपकी मदद से हम ऐसी स्टोरी आप तक पहुंचा सकते है.

ये भी देखें – कमला हैरिस ने नहीं कहा ‘वही लोग मर रहे हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन लग चुकी है’ | Fact Check

यह वीडियो द क्विंट और खबर लहरिया की पार्टनरशिप का हिस्सा है। 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)