15 अप्रैल मंगलवार को पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से मात दी है।
फोटो साभार: लाइव हुंदुस्तान
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन और
कोलकाता की टीम 112 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 37 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए और पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। मार्को जानसन को तीन विकेट मिले. वहीं जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले पंजाब सिर्फ 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। पंजाब के लिए प्रभ सिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे। कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए थे तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले थे।
ऐसा रहा मैच का हाल
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई। पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गईं।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलाई। पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर के पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.3 ओवर में 95 रनों पर आंल आउट हो गई।
पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था। पंजाब के लिए मार्को यान सेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली।
रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ाई
केकेआर के अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवा दिए। रहाणे ने खराब बल्लेबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा, ‘पिच आसान नहीं थी, लेकिन 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। हमारे गेंदबाजों ने पंजाब जैसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमने बल्लेबाजी में लापरवाही दिखायी और पूरी टीम को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’