लव गुरु
आज का पहला सवाल है, सुनीता ये कहती है, मैं शादीशुदा हैं और दो बच्चे भी हैं पर मेरे पति नहीं हैं। मै किसी से प्यार करने लगी हूँ वो भी मुझसे प्यार करता है। और मेरे बच्चे भी उससे खुश हैं। वो शादीशुदा नहीं है, उसका कहना है कि वो शादी नहीं करेगा। मै क्या जो कर रही हूं वो सही है या गलत जरूर सुझाव दीजिये।
सुनीता जी पहले तो आपका सवाल क्लियर नहीं है। आप जिससे प्यार करते हो वो शादी न करने की बात किससे कर रहा है? अगर वो आपके साथ बिना शादी रिश्ता रखने की बात कर रहा है तो ये सही फैसला नहीं है। आपके लिए बच्चों के लिए तो बहुत बडा निर्णय होगा।
आज का दूसरा सवाल, पूनीत कहते हैं कि मेरे घर वालों के अनुसार पहले शादी कर लो फिर कैरियर के बारे मे सोचो। लेकिन मुझे लगता है पहले मुझे अपने कैरियर के बारे मे सोचना चाहिए। पर घर वाले जिल पर अडे हैं। अभी मै अपने खर्च नहीं पछरे कर रहा तो जो लडकी मेरे साथ शादी करेगी उसेके खर्चे कैसे उठाऊंगा? आप बताए मै कैसे घर वालो को समझाऊ?
पूनीत जी आप की सोच बिलकुल सही है घर वालों को आराम से बिना गुस्सा किए बिना झुझलाए सुकून से घर वाले के साथ बैठिए। और समझाइए की कचछ समय और दे आप जैसे की कुछ काम करने लगोगे तो शादी करेंगे वो मानेंगे ज़रूर।