खबर लहरिया Blog Pune Bus Rape Case: जमानत पर बाहर अपराधी 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के बाद फरार, अपराधी के बारे में जानें 

Pune Bus Rape Case: जमानत पर बाहर अपराधी 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के बाद फरार, अपराधी के बारे में जानें 

घटना के बाद सर्वाइवर ने घर के लिए बस ली और रास्ते में फ़ोन पर एक दोस्त को घटना के बारे में बताया। दोस्त की सलाह पर, उसने बस से उतरकर पुलिस के पास जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

pune-bus-rape-case-criminal-out-on-bail-absconding-after-raping-26-year-old-woman-know-about-the-criminal

सांकेतिक तस्वीर (फ़ोटो साभार – सोशल मीडिया)

अपराधी दत्तात्रय रामदास गाडे (Dattatraya Ramdas Gade), जो पहले से एक आपराधिक मामले में ज़मानत पर बाहर था, पुणे के स्वारगेट डिपो में खड़ी राज्य परिवहन बस में एक 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के बाद से फरार है। मामला, मंगलवार, 25 फरवरी की सुबह का है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 36 वर्षीय अपराधी अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क पहने हुए था। मामले में पुणे क्राइम बेंच द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए 13 टीमों और एक डॉग स्कॉड को तैनात किया गया है। 

वहीं, पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देनेवाले किसी भी व्यक्ति के लिए 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित किया है। 

ये भी पढ़ें – झारखंड: 18 नाबालिग लड़के 3 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में गिरफ़्तार

सर्वाइवर को हर तरह की मदद उपलब्ध कराने का निर्देश 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को कहा कि पुणे में हुए बलात्कार की घटना के आरोपी को सिर्फ फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पुणे पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने के साथ आरोपी को जल्द गिरफ़्तार करने का निर्देश दिया। 

आगे कहा कि,महिला और बाल विकास मंत्री, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को सर्वाइवर को मानसिक सहायता और हर तरह की मदद उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।”

अपराधी दत्तात्रय रामदास गाडे कौन है?

अपराधी दत्तात्रय रामदास गाडे का आपराधिक इतिहास है। उसके ऊपर पुणे और आस-पास के अहिल्यानगर में चोरी, डकैती, और चेन स्नेचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपराधी साल 2019 से एक अपराध में जमानत पर था। उसके खिलाफ पुणे जिले के शिक्रापुर और शिरूर पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।

वहीं साल 2024 में पुणे में अपराधी के खिलाफ एक चोरी का मामला दर्ज किया गया था और उसे पुलिस स्टेशन भी बुलाया गया था। 

मामले के बारे में जानें 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना तब हुई जब महिला सुबह के तक़रीबन  5.45 बजे एक प्लेटफार्म पर सितारा जिले के फलटन के लिए बस का इंतज़ार कर रही थी। 

सर्वाइवर के अनुसार, जब वह बस का इंतज़ार कर रही थी तभी एक व्यक्ति उसके पास आया। उसे ‘दीदी’ कहकर बातचीत बढ़ाने की कोशिश की और कहा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफार्म पर आ गई है। 

इसके बाद वह उसे खाली स्टेशन परिसर में कहीं और खड़ी एक ‘शिव शाही’ एसी बस में ले गया। बस के अंदर की लाइटें बंद थी। पहले तो महिला ने अंदर जाने में झिझक महसूस की लेकिन अपराधी ने उसे समझाया कि यही सही वाहन है। 

सर्वाइवर ने पुलिस को बताया कि वह उसके पीछे अंदर गया और भागने से पहले उसके साथ बलात्कार किया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद सर्वाइवर ने घर के लिए बस ली और रास्ते में फ़ोन पर एक दोस्त को घटना के बारे में बताया। दोस्त की सलाह पर, उसने बस से उतरकर पुलिस के पास जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पुलिस स्वारगेट बस स्टेशन और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सुराग व अपराधी का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता की भी मांग की जा रही है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *