खबर लहरिया क्राइम पुलवामा हमला: सेना के चार जवान, दो आतंकवादी मारे गये

पुलवामा हमला: सेना के चार जवान, दो आतंकवादी मारे गये

साभार: ट्विटर

पुलवामा हमले के बाद, अब भारत सरकार और आर्मी ने इन आतंकियों के खिलाफ हल्ला बोल जारी कर दिया है। जिसके चलते एक संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलते ही,इन्हें ढूंड निकालने का एक सैन्य अभियान शुरू किया गया है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को गोलीबारी के समय, दो आतंकवादी संग चार सैनिक और एक मेजर भी मारे गये हैं।

सोमवार सुबह लगभग 8.45 बजे गोलीबारी शुरू की गई जिसमे एक नागरिक की भी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा भारी गोलाबारी की गई थी।

जबकि बताया गया कि काफी समय तक वहां शांति की माहौल बना रहा और फिर सुबह खोजबीन के चलते गोलीबारी की गई। रविवार की रात, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम को पुलवामा के पिंगलाना गाँव से सूचना प्राप्त हुई कि दो आतंकवादी इस गॉंव में छिपे हुए हैं।

शुरुआती हमले में, सेना के पांच लोग घायल हो गये थे, जिन्हें श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया था। एक मेजर सहित चार जवानों की इसके चलते मृत्यु हो गई थी।

आत्मघाती हमलावर द्वारा बस में विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी लादने, 40 सीआरपीएफ जवानों की हत्या करने और कई अन्य लोगों को घायल करने के कुछ ही दिन बाद ये मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

साथ ही भारत में इस गंभीरता भरी स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू लगाया गया है।