खबर लहरिया Blog ललितपुर: सार्वजनिक हैंडपंप दो साल से खराब, कोई सुनवाई नहीं

ललितपुर: सार्वजनिक हैंडपंप दो साल से खराब, कोई सुनवाई नहीं

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी मोहल्ला तालाब पुरा| यहां की मेन बाजार महरौनी में एक सार्वजनिक हैंडपंप  है जो लगभग दो साल से खराब पडा है| हर सोमवार को यहां बाजार लगता है और काफी दूर-दूर से हजारों कि संख्या में लोग आते हैं बाजार करने के लिए पर पानी न मिलने से परेशान होते रहते है|

हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को कई प्रकार के दिक्क़ते आ रही हैं जैसे कि अब गर्मी का मौसम आ गया और हैडपंप खराब है| जबकि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत पानी की रहती  है यहाँ लोग दूकान भी लगाते है, तो पानी के लिए दूसरी जगह भागना पड़ता है अगर यह हैंडपंप सही होता तो यहीं का यहीं वह लोग पानी पी सकते थे एक दो बार उन लोगों ने कहा भी है हैंडप़प बनवाने के लिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई| 

इस हैंडपंप की वजह से कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं जैसे दुकानदार भी परेशान हैं और ग्राहक भी परेशान हैं वह लोग यह चाहते हैं कि बाजार लगता है और ग्राहक भी कई गांव से आते हैं, तो अगर हैंडपंप चालू होता तो इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता हम लोग एक दूसरे से पानी मांगते हैं बाजार छोड़कर अगर हम लोग पानी भरने के लिए जाते हैं तो करीबन 500 मीटर की दूरी पर जाना पड़ता है तब पानी मिलता है जब तक चाहे कोई दुकान का सामान ही उठा ले जाए जैसे सोमवार को बाजार लगता है, तो ललितपुर से कुछ दुकानदार आते हैं नैनवारा, खिरिया लटकन्जू, कुम्हैडी, कुआघोषी, सिलावन, समोगर, छपरट,गुमची, बानपुर, पाली, जखौरा, छायन और आजान  आदि सहित लगभग 30 गांव के लोग आते हैं बाजार करने के लिए

तो कई यात्रियों को जब आते जाते प्यास लगती है तो हैंडपंप देख कर लौट जाते हैं और बहुत दिक्कतें होती हैं| दुकानदारों ने कई बार मांग की है नगर पंचायत से और एसडीएम के यहां पर इस सार्वजनिक हैंडपंप की कोई सुनवाई नहीं हुई यह लोगे चाहते हैं कि अगर यह सुधर जाए तो हम लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़ता और लोगों को राहत मिल जाएगी हमें अपनी दुकान छोड़कर कहीं भाग ना पड़ेगा कम से कम 1 दिन में दो हजार लोग परेशान होते हैं इस हैडपंप के खराब होने के कारण पानी के लिए पर विभाग से कोई देखने और सुधरवाने नहीं आता|