खबर लहरिया National Pryagraj : जिम तो लगा, पर सुविधा नहीं

Pryagraj : जिम तो लगा, पर सुविधा नहीं

प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के गांव लखनपुर में सरकार द्वारा जिम की स्थापना की गई, लेकिन यह जिम सुविधा नहीं, सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। गांव के निवासी का कहना है कि न तो जिम के पास खड़ंजा बना है, न पानी की व्यवस्था है, और न ही किसी छांव या बैठने की जगह की सुविधा है। गर्मी के इस मौसम में खुले मैदान में लगे जिम का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। साथ ही, यह जिम सड़क किनारे लगा होने के कारण बच्चों को एक्सीडेंट का भी डर बना रहता है। क्या विकास का मतलब सिर्फ बजट खर्च करना है, या सुविधाएं देना भी जरूरी है? यह सवाल अब लखनपुर के लोग उठा रहे हैं।

ये भी देखें –

प्रयागराज: जिम का निर्माण बस नाम मात्र के लिए