जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ वियावल टैम्टो स्टैड से मैदाना तिराहा तक से वियावल तक सडक तीन साल से खराब है लगभग पचास गांव लगे है वियावल ताडी मबई कला मन्डौर मैदाना इस सडक से इतने बडे बडे गढ्ढा है आय दिन लोग गिरते है और एक्सीडेन्ट होता है सरकार का वादा हुआ अधूरा अभी गांव के सडक मे गढ्ढा है सिर्फ गढ्ढा मुक्ति कागज मे है गांव मे देखा जाये तो सडक खराब पडी है कभी कोई बीमार हो जाता है|
गाडी जाने मे बहुत समास्या होती है सभी अधिकारी इसी सडक से निकलते पर कोई ध्यान नही देते है यदि कोई डिलेवरी वाली महिला निकलती इसी गढ्ढे मे डिलेवरी हो जाती है पर अभी तक गढ्ढा मुक्ति नही हुआ है इसी तरह वियावल से रेडीभुसौली गांव के सडक इसी हाल मे आय दिन एक्सीडेंट होता है पर अभी तक गढ्ढा मुक्ति नही हुआ लोगो कहना है |
कई बार अधिकारी लिखित या मौखिक कहा गा पर कोई ध्यान नही देता इस सडक मे कभी जानी भी जा सकती है यदि गढ्ढा मुक्ति नही होगा मऊ मानिकपुर विधायक अनन्द शुक्ला के प्रतिनिधि वीरेन्द्र का कहना की मऊ क्षेत्र सभी सडक पी डब्लू डी विभाग को जानकारी दी गई है हमारे तरफ से पी डब्लू की विभाग के अधिकारी सहायक अभियंता वीरेन्द्र प्रताप का कहना है की सभी लोग अपने घर के सामने मिट्टी डरवा दिये इस कारण से सडक मे पानी भरा रहता हमारे जानकारी मे बहुत जल्द से गढ्ढा मुक्ति करवाया जायेगा मऊ बरगढ पांच सडक है गढ्ढ मुक्ति करवाने के लिए |