जिला वाराणसी मैं दिनांक 20/3/ 2019 को प्रयाग से चलकर वोट से गंगा जी से होते हुए बनारस पहुंची प्रियंका गांधी जिसमें रामनगर घाट अस्सी घाट दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना की और वहां पर लोगों से मिली लोगों के अंदर प्रियंका को देखकर एक अलग ही सहानुभूति दिखाई दी जिससे लोग काफी प्रसन्न थे और उन्होंने होली का पूजा भी किया लोगों का कहना था
प्रियंका गांधी राजीव गांधी की छवि है चोकि वह महिलाओं के लिए अगर चुनाव लड़ती है तो बड़ी फक्र की बात है वहीं पर कांग्रेस की नेता शालीन का कहना था कि भाजपा के समय अरे गुंडागर्दी महिलाओं के साथ इतना अत्याचार हुआ उन्हें देखते हुए अगर प्रियंका गांधी राजनीतिक में आना चाहती हैं तो बहुत अच्छी और गर्व की बात है इसलिए यहां की महिलाएं भी उनका साथ दे रहे हैं और मंदिर का पुजारी जो की पूजा अर्चन करवाया उसमें उन्हें उनके कामना के लिए आशीर्वाद दिया और कहा राजनीतिक मुद्दों पर मैं तो कुछ कहना नहीं चाहूंगा लेकिन जो सही है
वह सही ही होगा और उसे होना ही चाहिए इसलिए उन्हें अपनी तरफ से एक सवाल भेज दिया फिर वहां से वह काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए चली गई उसके बाद शहीदों के घर भी मिलने के लिए जाएंगे गांधी को देखकर लोगों के अंदर एक अलग ही उमंग दिखाई दे रहा था राजनीति के तौर पर लोग कह रहे थे प्रियंका एक विचार भी नारी है और उसका बनारस में पहली बार आगमन है राजनीति को लेकर इसलिए हम उसका स्वागत करते हैं