वाराणसी : 2022 का चुनाव नज़दीक है। ऐसे में सभी पार्टियों ने जनसभा करना शुरू कर दिया है। कुछ पार्टियों ने 10 अक्टूबर 2021 को जनसभा की थी और काफी चीज़ों का ऐलान भी किया था। कहा गया अगर उनकी सरकार बनती है तो वह छात्रों को स्कूटी और कीपैड मोबाइल देगी।
इसके साथ ही आज 25 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा राजा तालाब मेहंदी गंज रिंग रोड पर लोकार्पण का उद्घाटन किया गया। इस दौरान लाखों की भीड़ भी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, पीएम तकरीबन दो घंटे वाराणसी में रहे।
ये भी देखें – छतरपुर: यह कैसा विकास? सालों पहले डली पाइपलाइन में आजतक नहीं आया पानी!
जनसभा में आई महिलाओं का आरोप है कि वह यह सोचकर आईं थी कि वह गाँव में विकास, शौचालय, सड़क, पानी आदि की समस्यायों को लेकर बात करेंगी। उनकी बात सुनी जायेगी लेकिन वह गेट पर ही खड़े रह गयीं। इसके साथ ही उन्होंने सोचा था कि वह प्रधानमंत्री को उन्हें कम मिलने वाले मानदेय के बारे में बताएंगी लेकिन उनकी पीएम से मुलाक़ात ही नहीं हो पायी।
छात्रों का कहना है कि वह भी पीएम से मिलने आये थे लेकिन उन्हें तो पीएम का चेहरा तक भी देखने को नहीं मिला और वह वापस लौट गए। इतनी कड़ाई थी कि किसी को अंदर ही जाने नहीं दिया गया। उन्हें जनसभा से पहले ही रोक दिया गया था। लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जनसभा में आये थे लेकिन सबको बिना उनकी बात कहे ही वापस लौटना पड़ा।
ये भी देखें- बिहार: “महिलाओं के साथ युवाओं के भी विकास का है इरादा”, मुखिया पद प्रत्याशी शोभा
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)