प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत किसानों को लिए सिंचाई की सुविधा दी गई है। इस योजना का उद्देश्य हर खेत को पानी देना और पानी को बचाना है। इस योजना को मंजूरी 1 जुलाई, 2015 को मंजूरी दी थी। यह योजना किसानों को स्प्रिंकलर सिंचाई का इस्तेमाल करने के लिए वित्तीय सहायता देती है।
लेखन – सुचित्रा
स्प्रिंकलर सिंचाई क्या है?
स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए ट्यूबवेल, टंकी, कुआं या तालाब से पानी को पाइपों के द्वारा खेत तक लाया जाता है। पाइपों के ऊपर फव्वार जिसे नोजिल कहते हैं उसे लगा दिया जाता है। फव्वारे से पानी इस तरह निकलता है जैसे बारिश हो रही हो। आप ने शहरों में पार्क में घास को पानी देते हुए देखा होगा। कुछ इसी तरह से घास को पानी दिया जाता है। पानी के इस तरह की स्प्रिंकलर को तीन तरह के होते हैं।
रेन गन स्प्रिंकलर – इसके अंतर्गत पानी की गति तेज होती है। इसका इस्तेमाल अधिकतर गन्ने की खेती के लिए किया जाता है।
माध्यम फव्वारा/फव्वारा स्प्रिंकलर – इसका इस्तेमाल फूल, पत्तियों के लिए किया जाता है।
माइक्रो स्प्रिंकलर या सूक्ष्म फव्वारा – इसका इस्तेमाल फूल और छोटे पत्तियों की सब्जी की फसल में किया जाता है।
ये भी पढ़ें – ‘किसान आईडी’ होने पर ही मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, जानें आवेदन व सभी जानकारी
सरकार द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आपको फॉर्म भरते हुए स्प्रिंकलर के ये तीनों विकल्प भी दिखाई देंगें। आप अपनी सुविधानुसार इसे चुन सकते हैं।
https://upmip.in/upmip/Page/RegGenFarmer.aspx
आपको बता दें कि स्प्रिंकलर सिंचाई में फव्वारा की एहम भूमिका होती है क्योंकि इसी के अनुसार, वर्ग और मीटर के आधार पर खेत में कितने पानी की आवश्यकता है इसका पता चलता है।
नीचे दिए गए लिंक पर आप सब्सिडी और कितने हेक्टर खेत को कितने प्रतिशत और अनुदान मिलेगा उसकी जानकारी ले सकते हैं।
https://uphorticulture.gov.in/article/en/micro-irrigation

खेत, अनुदान और प्रतिशत की जानकारी तस्वीर में दी गई है। (फोटो साभार: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)
स्प्रिंकलर सिंचाई योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
किसान का आधार कार्ड
पहचान पत्र
ज़मीन के कागज़ात
जमीन की जमा बंदी
बैंक अकाउंट पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’