खबर लहरिया ताजा खबरें बेड पर बिना चादर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो रही डिलीवरी

बेड पर बिना चादर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो रही डिलीवरी

बेड पर बिना चादर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो रही डिलीवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी वाली पैसेट को बेड पर बिना चादर के |

जिला वाराणासी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी वाली पैसेट को बैठ पर बिना चादर के जब की यूपी सरकार स्वास्थ्य को लेकर इतनी सुबिधा दे रहा है फिर भी डाक्टर एनम की घोर लापरवाही का कारण बन गया है बैठ पर नवजात शिशु ओर मा को बिना चादर के लेटाया गया जब की उसका बहुत ही खतरा हैं कई तरह के बिमारी का शिकार हो सकता है जब इस बात को लेकर डाक्टर संतोष कुमार आकस्मिक चिकित्सा से पूछा गया तो तुरन्त उस वाडो का निरिक्षण कर उसे चादर के लिए फटकार एनम को लगाए और साथ ही कहा जो भी समान नही है उसे सूची बना कर लेजिए।