खबर लहरिया National Pride Month : LGBTQIA+ समुदाय के हक के लिए देता है सन्देश

Pride Month : LGBTQIA+ समुदाय के हक के लिए देता है सन्देश

Pride Month की शुरुआत न्यूयॉर्क से हुई व इसे हार साल जून के महीने में ही मनाया जाता है। बालोद जिले की एक शिक्षिका और समाजसेवी, अम्बा जी बताती हैं कि यह प्राइड मन्थ LGBTQIA+ कम्यूनिटी के साथ इस संदेश को देता है कि हमें विभिन्न रंगों के तरीके से संदेश देने का प्रयास करना चाहिए।

ये भी देखें – हमीरपुर: सामाजिक बंधन को तोड़ युवतियों ने रचाया समलैंगिक विवाह

प्राइड मन्थ से LGBTQIA+ कम्यूनिटी की उम्मीदें हैं। यह समुदाय अपने अधिकारों और कानूनी संरक्षण की उम्मीद रखता है चाहें वह सरकार से हो या समाज से। इसलिए वे रंगों के माध्यम से या अपनी आवाज बुलंद करके समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि उन्हें भी समाज में एक स्थान मिलना चाहिए।

ये भी देखें – SC Same-Sex Marriage Hearing : केंद्र ने मामले पर राज्यों से मांगी राय, साथ ही जानें क्या है स्पेशल मैरिज एक्ट 1954

अम्बा जी पिछले पांच सालों से सोशल वर्क कर रही हैं, चाहें वह महिलाओं के लिए हो या बच्चों के लिए हो, या LGBTQIA+ समुदाय के लिए हो। वह कहती हैं कि यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं है, यह हम सबकी लड़ाई है, हमारे समाज की लड़ाई है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke