गर्मियों के शुरू होते ही बाज़ार में नींबू के दाम भी बढ़ गए हैं। इस समय नींबू लगभग 600 रूपये किलो तक बिक रहें हैं। हमने नींबू के बढ़े दाम को लेकर छतरपुर व बाँदा जिले के कुछ ग्रामीणों से बात की।
ग्रामीणों के अनुसार, नींबू खरीदने से पहले अब वह सौ बार सोचते हैं। दुकान जाते हैं तो नींबू का दाम सुनकर ही वापस लौट जाते हैं। मंहगाई में दूध, सब्ज़ी नहीं खरीदी जाती तो नींबू कहां से खरीदें। लोग कहते कि नींबू से अच्छा तो वह बादाम ही खरीद लें।
ये भी देखें – लखनऊ : सीएम योगी ने 7 शहरों में मास्क पहनना किया अनिवार्य, कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी दिया ज़ोर
यह रमज़ान का महीना भी चल रहा है। नींबू इतना महंगा है कि लोग उससे व्रत नहीं खोल सकते तो पानी से ही उन्हें व्रत खोलना पड़ता है।
दुकानदारों की मानें तो उन्हें भी महंगा मिलता है तो भी वह उसी अनुसार नींबू बेचते हैं। लोग नींबू का दाम सुनकर ही चले जाते हैं और उनका नींबू सूख जाता है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें