नया साल आते ही लोगों में एक नयी उमंग जग जाती है। लोग बीते साल को अलविदा कहते हैं और आने वाले साल का वेलकम करते हैं। नए साल की शुरुआत से करीब 15 दिन पहले ही लोग तैयारियां भी शुरू कर देते हैं। दोस्तों को अपने परिवार के लोगों को गिफ्ट्स देकर, मुंह मीठा कराकर हैप्पी नई ईयर बोलते हैं।
महोबा जिले के कस्बा कुलपहाड़ में भी नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आइए जानते हैं यहाँ के कुछ लोगों से की इस बार नया साल वो किस तरह से मनाने वाले है और एक दुसरे को क्या – क्या गिफ्ट देने वाले है?
ये भी देखें : नया साल, एक नया अवतार | Happy New Year 2019
कुलपहाड़ की रहने वाली अर्चना ने बताया कि वैसे तो वह नए साल पर अपने मम्मी-पापा के साथ घूमने जाती थी। इस बार उसने अपने दोस्त के लिए दिल वाला गुलदस्ता बनाया है जो वह उसे नए साल पर गिफ़्ट करेगी। कैथी गांव की मनीषा कहती हैं, वह लोग उस दिन रात भर नहीं सोते हैं। उन्हें लगता है कि वह कब नए कपड़े पहनकर घूमने जाएँ और कुछ अलग खाना खाएं।
आशीष विश्वकर्मा कहते हैं कि वह डीजे बुलवाएंगे, खूब नाचेंगे और खाएंगे-पीयेंगे। यही उनके लिए नये साल का जश्न होगा। वह यही मांगेंगे कि इस साल उनकी ज़िन्दगी में कुछ अलग हो।
ये भी देखें : वाराणसी : स्वछता अभियान के तहत सभी घरों में शौचालय बनवाने का वादा हुआ फेल
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)