प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के प्रतापपुर गांव से कौशांबी जिले को जोड़ने वाले यमुना नदी पर पीपा पुल हर साल सिर्फ चार महीने के लिए बनाया जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में नाव के सहारे सफर करना जोखिम भरा होता है। कई दुर्घटनाओं के चलते यहां के लोग लंबे समय से पक्के पुल की मांग कर रहे हैं। बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति ने भी विधानसभा में पुल निर्माण की मांग उठाई है।
ये भी देखें – पटना: इस गांव में सिर्फ 4 महीने रहता है पुल और फिर से संघर्ष
कौशाम्बी, बांदा, प्रयागराज, यूपी और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले पीपापुल की पीठ पर आने-जाने वाले का भार तो बहुत है पर इसकी रीढ़ मजबूत नहीं है। लोगों को आने-जाने के लिए रेतीली जगह से रास्ता निकाली गई है जहाँ गाड़ियां जाम हो जा रही हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’