खबर लहरिया National प्रयागराज: धूप-आग और मजबूरी, ईंट भट्ठों के मज़दूरों की कहानी

प्रयागराज: धूप-आग और मजबूरी, ईंट भट्ठों के मज़दूरों की कहानी

प्रयागराज के जसरा ब्लॉक के घूरपुर गांव में कई ईंट भट्ठे हैं जहाँ 45°C तापमान में मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। पतेपुर के जगदीश बताते हैं कि “जुलाई का काम” सबसे कठिन और खतरनाक होता है। एक छोटी सी चूक पूरे जीवन पर भारी पड़ सकती है। धूप ऊपर से, आग नीचे से — शरीर का खून तक सूख जाता है। फिर भी मज़दूर यह काम इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें मेहनताना बेहतर मिलता है। लेकिन सबसे बड़ी चिंता है — बरसात के मौसम में चार महीने तक कोई काम नहीं होता। सुरक्षा के नाम पर बस एक लकड़ी की चप्पल मिलती है। यह कहानी है मजबूरी की, मेहनत की, और अनदेखी तकलीफों की।

ये भी देखें –

Chhatarpur: ईंट-भट्टा मजदूर का बेटा बना टॉपर

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *