प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के बड़गड़ी गांव में अब लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल रहा है, वो भी सौर ऊर्जा से। वर्षों तक गंदे, लाल रंग के मुरचे पानी से बीमारियों का डर झेलने वाले ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। गायत्री देवी समेत गांव के लोग बताते हैं कि पहले मजबूरी में गंदा हैंडपंप का पानी पीते थे, लेकिन अब सोलर टंकी से साफ और ठंडा पानी मिल रहा है। ये बदलाव ना सिर्फ सेहत के लिए राहत है, बल्कि अब लोगों को पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ता। गांव में लगे कई टोटियों से अब हर घर में पानी की सुविधा पहुंच रही है।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’