जिला प्रयागराज, ब्लाक शंकरग, गांव सेमरा, विमरा, खान सेमरा, बेरूई और कपारी इन गांव को एनटीपीसी कम्पनी (National Thermal Power Corporation Limited) ने गोद लिया था। ग्रामीणों से वादा किया था की उन्हें फ्री बिजली देंगे, गांव की सड़कें बनवा देंगे। पानी की सुविधा कर देंगे। उनकी खेती भी कम दामों में ले ली गई। अधिकारियों ने कहा था की इन 5 गांवों को गोद लिया जा रहा और उनका विकास होगा लेकिन कुछ नहीं सिर्फ धोखा मिला।
ये भी देखें – विकास की पोल खोलता बुंदेला नाला, अपनी जान खतरे में डालकर पार करते हैं ग्रामीण
लोगों का आरोप है की उन्हें नौकरी भी नहीं दी गई। घर में 5 भाई हैं सब अलग है तो एक को नौकरी मिली बाकी क्या करें? जमीन तो सबकी ली गई है। अब उनके बच्चे भूखे हैं, कहाँ नौकरी करें। चारों तरफ से समस्याओं से यह गाँव घिर गया है।
बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति का कहना है की हम जांच करवाएंगे। एक बार लोगों को निकाला गया था तब उन्होंने खुद सुलह कर नौकरी दिलाई थी।
प्रयागराज डीएम संजय कुमार का कहना है की हम इस में जांच करवायेगे। तभी कुछ कह सकते हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : गाँव में नहीं हैं एक भी हैंडपंप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’