जिला प्रयागराज ब्लाक शंकरगढ़ गांव बिहरिया का पुरवा। यहां आदिवासी परिवार सन् 70 से बसे हुए हैं पर अब पूरा गांव हटाया जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सौ परिवार बेघर हो जायेंगे। ये रोज के कमाने खाने वाले मजदूर लोग हैं। इतना पैसा नहीं है कि ये जमीन खरीद के घर बनवा लेंगे। कई बार शासन-प्रशासन से मांग किये पर कुछ नहीं हुआ।
ये भी देखें – मुजफ्फरपुर : आवास योजना के बाद भी आवास नहीं
लोगों के अनुसार 2005 में पांच लोगों के पुराने आवास बने पर कोई रोक नहीं लगाया था। अब 2022 में जब 14 लोगों के आवास आये तो उनको बनाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यहाँ के लोगों के पास सवाल खड़े हो गए हैं की वह कहाँ जाये और क्या करें। लोगों की मांग है कि यहाँ आवास नहीं बनाने दे रहे हैं तो बदले में ग्रामपंचायत की जमीन दी जाये ताकी वह रह सके। लगभग तीन बिगहा में लोग बसे हैं। चुनाव के समय सभी लोग यही बोलते हम सब करवा देंगे पर जीतने के बाद कोई झांकता नहीं है।
ये भी देखें – वाराणसी : कांशीराम आवास के लिए लगी लम्बी कतार
प्रधान लक्ष्मी सिंह प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह का कहना है की वहां के लिए हम अपने तरफ से ब्लाक और बारा तहसील में लिखित दिये है। बीडीओ और एसडीएम ने संज्ञान में लिया है देखते हैं उनका क्या आदेश होता है।
लेखपाल शिवप्रताप सिंह का कहना है पहले लोगों को बसाया था वह कासकारो की जमीन थी। जमीन की नाप जोख किया जायेगा तभी पता चल पायेगा की जमीन किसकी है।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : आवास नहीं तो मिट्टी के घर में रह रहे लोग
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’