क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आज के वक्त में किसी गांव में कोई केस या मुकदमा नहीं हुआ होगा…जी हां, अपने देश में एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछली सात पीढ़ियों से अब तक एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि गांव में झगड़ा-लड़ाई या अन्य किसी तरह का विवाद नहीं होता। होता सब कुछ है लेकिन यहां के लोग समस्याओं को मिल-बैठकर सुलझा लेते हैं। यह है प्रयागराज जिले का एक हजार आबादी वाला गांव कपारी, जो आपसी तालमेल व बुजुर्गों के सम्मान की मिसाल है। यहाँ पुराने से पुराना केस भी गाँव के बड़े बुजुर्ग ही बैठकर आपस में निपटाते हैं।
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’