जिला प्रयागराज, ब्लाक शंकरगढ़, गांव कपारी सपेरा बस्ती। यहां के लोग शमशान घाट के लिए जमीन की मांग कर रहे अभी सपेरा बस्ती के लोग पंडितों की जमीन में शव दफनाते हैं लेकिन अब वह लोग मना कर रहे हैं और उस जगह को जुटवाकर खेत बना दिया है। जबकि आजा बाबा के जमाने से यही जमीन में शव दफनाते थे। लोगों का आरोप है वहाँ भी कोई बाउंड्री या तीन शेड न पानी की कोई सुविधा है।
ये भी देखें – ललितपुर : कर्ज़ के दबाव में व्यक्ति ने लगाई फांसी – परिवार का आरोप
दूसरा पक्ष का कहना है की यह उनके पुरुखों की कसत्कारी जमीन है। वह लोग नहीं रोक रहे थे अब यह जमीन कंपनी ने ले ली है। और लोगों के खेत भी आसपास हैं। खेत जुतवाने का आरोप झूठा है। अलग जमीन की मांग हो रही है तो सरकार को देना चाहिए।
ये भी देखें – हमीरपुर : रिक्शा चलाती वायरल महिला की क्या है कहानी?
प्रधान सुभाष कुमार का कहना है मामला संज्ञान में है। यहां के लोग शमशान घाट के लिए जमीन के मांग कर रहे हैं यह बात एसडीएम तक पहुँचा दी है। यदि ग्रामपंचायत में जमीन है तो शमशान घाट के लिए व्यवस्था की जाएगी।
सचिव आशीष कुमार जिन्होंने अभी नया चार्ज लिया है उनका कहना है की यहि प्रयास होगा की शमशान घाट बनवाया जाए।
ये भी देखें – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा एक्शन एड एसोसिएशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’