जिला प्रयागराज, ब्लाक शंकरगढ़, गांव प्रतापपुर में बना बुन्देला नाला पर ऊंचा पल बनाने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं। ये बुन्देला नाला चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज के बॉर्डर पर बना है जहां से लगभग 10 गाँव के लोग निकलते हैं।
ये भी देखें – ललितपुर : शौच मुक्त गाँव में खुले में शौच, देखिए पोल खोलती ज़मीनी सच्चाई
बरसात के दिनों में जब यहाँ बाढ़ की स्थिति बन जाती है तो स्कूली बच्चे तैरकर या नाव से निकलते हैं। स्कूल लगभग हपते भर नहीं जा पाते। अभी हाल ही में ट्रैक्टर पलट गया था हालांकि कोई जनहानी नहीं हुई है। जब-जब चुनाव आता है तब-तब बुंदेला नाला चुनावी मुद्दा बनता है। लेकिन फिर वही हाल की कुछ नहीं होता।
इस मामले में बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति का कहना है कि जो चित्रकूट और प्रयागराज के बॉर्डर में बुंदेला नाला है इसके लिए उन्होंने विधानसभा में आवाज उठाई है। बजट आने में समय लग रहा है जैसे ही इसके लिए बजट आएगा पुल का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : काम के नाम पर हुई लीपा पोती की खुली पोल, राजनीति रस राय
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’