जिला प्रयागराज के ब्लाक शंकरगढ़ के गांव खान सेमरा,बेरूई ,बेमरा, प्रयागराज पावर प्लांट के पास घिरे हुए हैं। ये पावर प्लांट एनटीपीसी के अंतर्गत आते हैं। यहाँ पर दो कंपनियां हैं। एक है अल्ट्राटेक और एक बिजली उत्पादन के लिए प्लांट बना हुआ है। इन प्लांट के लिए यहाँ लगभग 11 रेल्वे लाइन बिछाई गयी है जोकि माल लाने के लिए इस्तेमाल होती हैं। पर यह रेल लाइन वहाँ के आस-पास के रहने वाले लोगों के लिए काफी मुश्किले खड़ी कर रही है।
वहाँ के लोगों का आरोप है कि इन कंपनी के लिए जो माल-गाड़ी आती है उनकी गती इतनी धीमी होती है कि रेल्वे फाटक खुलने मे काफी समय लगता है जिसके कारण वहाँ पर इंतज़ार कर रहें लोगों का काफी समय बर्बाद होता है। वहाँ पर काम पर जा रहे लोग, जिनमें स्कूल जाने वाले बच्चे और बूढ़े-बुजुर्ग भी शामिल होते है।
ये भी देखें – वाराणसी : रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता बना हादसे का खौफ़
इन लोगों का का कहना है कि यहाँ की स्थिति इतनी खराब है कि कई बार अगर कोई आपातकालीन स्थिति आ जाती है तो भी लोगों को इंतज़ार ही करना पड़ता है। कुछ लोग तो रेल लाइन के नीचे से गड्ढा खोद कर पटरी पार करते हैं। कई बार तो गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए काफी समस्या होती है।
आगे बताया कि इन्होंने कई बार इस बारे में उच्च कार्यालय मे शिकायत दर्ज कि लेकिन इन लोगों की कोई सुनता ही नहीं है। बारा के विधनसभा विधायक , वाचस्पति से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि उनको इस समस्या की जानकारी नहीं थी। अब वह यहाँ के लिए कोई ना कोई प्रयास करेंगे और यहाँ पर एक ओवर-ब्रिज बनवाने का प्रस्ताव रखेंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट: मानिकपुर में रेलवे पुल पर काम लगने से लोगों का निकलना हुआ बाधित
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’