जिला प्रयागराज में माघ मेला लगा हुआ है जोकि 6 जनवरी 2023 से 18 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में देश के कई क्षेत्र से श्रद्धालु आते हैं। हर साल सफाई विभाग की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र से सफाई कर्मियों को बुलाया जाता है जिससे उनकी कमाई हो जाती है। इस साल भी उन्हें बुलाया तो गया लेकिन मेले को लगभग 10 दिन होने को आये हैं लेकिन कुछ सफाई कर्मियों को अभी तक कोई भी काम नहीं मिला है।
ये भी देखें – गाजीपुर : रामलीला मैदान में लगा 1 महीने तक चलने वाला मेला
ठेकेदार गंगाराम ने इन लोगों को काम के बहाने बुलाया लेकिन वह खुद ही गायब हो गए। लोगों के पास अब खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। वह वापिस अपने घर कैसे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह दूसरे काम की तलाश में भी बाहर गए थे लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा है।
जब इस बारे में खबर लहरिया की रिपोर्टर ने मेला अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनकी तरफ से भी इस बारे में ठीक से कोई जवाब नहीं दिया गया।
ये भी देखें – अयोध्या : साल में एक बार लगता है खपराडीह में फर्नीचरों का मेला
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’