जिला प्रयागराज ब्लाक शंकरगढ़ गांव लखनपुर मजरा बादावा। बहेलिया समुदाय का लगभग 300 लोगों का मोहल्ला अभी भी विकास से अछूता है। बहेलिया समुदाय के लोगों का कहना है कि वह पैंतीस सालों से वहां बसे हैं। इसी गांव में वोट भी डालते हैं पर यहां कोई भी विकास नहीं है। न सड़क, न नाली, न शौचालय, न बिजली कोई भी विकास नहीं है। जंगल इलाका है, हम लोग ज़मीन पर सोते हैं चाहें सांप खाये या बिच्छू।
ये भी देखें – विकलांग समेत 40 आदिवासियों पर वन विभाग ने किया मुकदमा
इस समय बरसात का मौसम है, जब बारिश होती है घर आने-जाने की सड़क नहीं रहती। कोई बीमार हो या डिलेवरी वाली महिला है, उस समय उसको टांग के या चारपाई पर ले जाते हैं। सड़क न होने से एक बुज़ुर्ग आदमी का गिरकर पैर टूट गया था। वह आज भी चारपाई लेटे हैं। इस तरह की घटनाएं आये दिन होती हैं। इसी तरह हम लोग के तम्बू में पानी भर जाता है। बच्चे परिवार रात -भर बैठकर गुज़ारा करते हैं। जो आटा चावल होता है सारा भीग जाता है। न यहां पानी की कोई सुविधा है।
ये भी देखें – समर्थ योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
प्रधान रामजतन का कहना है कि लखनपुर ग्रामपंचायत की आबादी दो हजार है। बहेलिया समुदाय में अभी तीन लोगों को आवास दिये है। विकास के लिए कार्ययोजना डाला है। जैसे बजट आयेगा उस मोहल्ले में भी काम करवाएंगे।
शंकरगढ़ एडीओ पंचायत रामसिरोमणि का कहना है, नाली खड़ंजा के लिए बजट की मांग कार्ययोजना में की गई है। यदि सड़क बिजली नहीं है तो मीटिंग में बात रखेंगे। कुछ लोग नये बस गए हैं इसलिए दिक्क्त हो रही है, लेकिन विकास कराया जायेगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’