SAUBHAGYA scheme: जिला प्रयागराज, ब्लाक शंकरगढ़, गांव लखनपुर मजरा बदामा। यहां सौभाग्य योजना से लोगों के नाम बिजली के फ्री कनेक्शन हुआ था। जब फ्री कनेक्शन हुआ है तब बोला गया था कि बिल भी माफ हो जायेगा। लोग दस साल आराम से घर में बिजली जलाये .जब किसी का दस हजार, किसी का बीस हजार बिजली का बिल आया तो खलबली मच गई है।
ये भी देखें – बिजली की आंख मिचौली से बेहाल किसान और आम जनता
छः महीने पहले पूरे गांव की बिजली काट दी गई। अब इस तरह से गर्मी पड़ रही है कि लोगों का जीवन जीना बेहाल है। अँधेरे में जीवन गुज़ार रहे हैं। बरसात का मौसम, ऊपर से जंगल का इलाका है। सांप-बिच्छू का बहुत डर है। अब लोगों को मिट्टी का तेल याद आ रहा। अब क्या करें कैसे भरें।
शंकरगढ बिजली विभाग के एसडीओ बिमल कुमार यादव का कहना है कि शंकरगढ़ में कुल 76 ग्राम पंचायत हैं जिसमें 5 से 6 गांव की बिजली काटी गई है। अभी लोग अगर 100 रूपये भी जमा कर दें तो दोबारा जोड़ दिया जाएगा। ग्रामीण ऐसे बिजली का बिल न भरने से पीछे नहीं हट सकते।
ये भी देखें – भदोही : बिजली नहीं पर आता है हज़ारों का बिल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’